रामगुलाम सिंह घाट का उदघाटन मुख्यमंत्री ने की वर्चुअल, उमड़ी भीड़
आसनसोल । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार छठ पूजा की वर्चुअल उदघाटन की। राष्ट्रीय बिहारी समाज पश्चिम एवं पूर्व बर्दवान के अध्यक्ष शम्भूनाथ झा के विशेष अनुरोध पर पहली बार आसनसोल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छठ पूजा की वर्चुअल उदघाटन की।आसनसोल के सिलिकेट फैक्ट्री रोड स्थित रामगुलाम सिंह रोड छठ घाट का उदघाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल की। मौके पर राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, जिला शासक एस पन्नोबालम, पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, निगमायुक्त राजू मिश्रा, एमएमआईसी मानस दास, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, राष्ट्रीय बिहारी समाज पश्चिम एवं पूर्व बर्दवान के अध्यक्ष शम्भूनाथ झा, शंकर चटर्जी(रिजु) सहित अन्य उपस्थित थे। वर्चुअल उदघाटन देखने के लिए घाट पर काफी भीड़ उमड़ी थी। ममता बनर्जी ने उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार से ज्यादा बंगाल में छठ पूजा होता है। यह बहुत गर्भ की बात है। धर्म सबका अपना अपना होता है मगर उत्सव सबका होता है। बंगाल में सभी धर्म के लोग एक दूसरे के पर्व को मिलजुल कर मनाते हैं। वहीं शंभूनाथ झा ने राज्य की मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।