उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन
आसनसोल । छठ व्रतियों ने दामोदर, कल्ला प्रभु छठ घाट, तापसी बाबा, लोकनाथ बाबा स्थित भुर भूरिया नदी के घाट सहित आसनसोल और बर्नपुर के सभी छठ घाट पर शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर खुशहाली व समृद्धि की कामना की। इसके बाद छठी मैया की पूजा व प्रसाद वितरण के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो गया। पूजन में शामिल होने और प्रसाद पाने अल सुबह घाट पर भक्तों का तांता लगा। कमर भर पानी में घंटों खड़े रहकर छठ व्रतियों ने उगते सूर्य के अर्घ्य दिया। सूर्योदय होने पर अर्घ्य देकर अपने व्रत का पाराण किया। इस मौके पर छठी मैया की वंदना के गीत भी गूंजते रहे। वहीं सभी छठ घाटों पर सेवा शिविर लगाया गया। जहां गाय का दूध, अगरबती, आम का दातुन और चाय का वितरण किया गया।