आसनसोल में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य
आसनसोल । लोक आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन था। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया। आसनसोल में छठ व्रतियों ने विभिन्न घाटों पर प्रचलित परंपराओं के मुताबिक डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दरम्यान विभिन्न जल श्रोतों पर स्थित छठ घाटों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ा। आसनसोल के विभिन्न तालाबों और अलग-अलग इलाकों में बनाए गए छठ घाटों पर भी व्रतियों की बड़ी तादाद नजर आई। कई छठ व्रतियों ने अपने घर के छत पर ही अर्घ्य दिया। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पूरे आसनसोल में खासा उत्साह देखने को मिला। छठ व्रतियों ने पवित्र नदी, तालाब, पोखर आदि जल श्रोतों में डुबकी लगाकर बड़े ही आस्था और विश्वास के साथ सूर्यदेव को नमन किया और उन्हें अर्घ्य अर्पित कर मनोकामना पूरा करने का वर मांगा।