काजोड़ा हाई स्कूल के नई टीचर इंचार्ज को किया गया सम्मानित
अंडाल । काजोड़ा हाई स्कूल के नई टीचर इंचार्ज कृष्णकाली मुखोपाध्याय को काजोड़ा पंचायत के सदस्य प्रदीप पोद्दार के तरफ से सम्मानित किया गया। काजोड़ा हाई स्कूल के प्रिंसिपल के निधन के बाद स्कूल के टीचर इंचार्ज के रूप में कृष्णकाली मुखोपाध्याय को दायित्व दिया गया। जिसे लेकर पंचायत सदस्य प्रदीप पोद्दार ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उनके इस नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई दिया। इस मौके पर प्रदीप पोद्दार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि काजोड़ा हाई स्कूल के टीचर इंचार्ज कृष्णकाली मुखोपाध्याय अपना दायित्व बखूबी निभाएंगे और इस दौरान उन्हें किसी भी तरह की सहयोग की जरूरत महसूस होगी तो वे उनके साथ हमेशा रहेंगे। वहीं स्कूल की टीचर इंचार्ज कृष्णकाली मुखोपाध्याय ने भी बताया कि वे पूरी कोशिश करेंगी कि वे अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाते हुए अपने कर्तव्य का पालन करेगी।