डॉ बी आर अंबेडकर एकता मंच ने मनाई डॉ. भीमराव आंबेडकर की 68वीं पुण्यतिथि
दुर्गापुर । दुर्गापुर स्थित हरसा बर्धन मोड़ डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के पास डॉ बी आर अंबेडकर एकता मंच की ओर से भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 68वीं पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनको याद करते हुए संविधान निर्माता के बताए मार्ग पर अग्रसर रहने का संकल्प भी लिया। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम में उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया । बताया गया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश में हुआ था। भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब की प्रमुख भूमिका रही, वे समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ थे, 6 दिसंबर 1956 को उनका निधन हो गया। वक्ताओं ने कहा कि कहा कि डॉ. अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब हम उनके बताए गए मार्गो का अनुसरण करेंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर सभी वर्गो की सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक समानता के पक्षधर थे। इसके कारण ही उन्होंने संविधान में आरक्षण का प्रावधान किया, जिसका लाभ आज हर गरीब और वंचित वर्ग को मिल रहा है। मौके शिक्षक डॉ कालीमुल हक, पूर्व शिक्षक, सुकुमार रुइदास, सामाजिक कार्यकर्ता, नंदलाल बाउरी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ दीपाली बाध्यकर , रणजीत प्रसाद सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।