संकटमोचन हनुमान मंदिर में श्री राम सीता विवाह के उपलक्ष्य में हुई पूजा अर्चना
आसनसोल । हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष मार्ग शीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को भगवान राम और माता सीता के विवाह का वर्षगांठ मनाया जाता है। इस शुभ तिथि पर शिल्पांचल में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। इस दिन मंदिरों में भगवान राम और माता सीता का विधि विधान पूर्वक विवाह संपन्न कराया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार यही वह पावन दिन था जब त्रेता युग में प्रभु राम माता जानकी विवाह के बंधन में बंधे थे। वहीं आसनसोल जीटी रोड भांगा पाचील स्थित प्राचीन संकटमोचन हनुमान मंदिर में मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि श्री राम सीता विवाह के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना की गई। मौके श्रद्धालुओं ने विवाह पूजन में उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने। कहा जाता है इस दिन विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करने से सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। किसी कारण जिन लोगों की शादी में देरी हो रही है, तो उन लोगों को विवाह पंचमी के दिन सच्चे मन से भगवान राम और माता सीता की आराधना करनी चाहिए। इसके अलावा विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता को कुछ खास चीजों का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में सदैव मिठास ही बनी रहती है।