Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

तृणमूल कांग्रेस के रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान

आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के 43 नंबर वार्ड अंतर्गत आश्रम मोड़ स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय परिसर में निगम के कानून सलाहकार सह पूर्व एमएमआईसी रविउल इस्लाम के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशिमुल हक, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, पार्षद अशोक रूद्र, शंपा दां, फंसबी आलिया, अधिवक्ता सायंतन मुखर्जी, तृणमूल कांग्रेस जिला सचिव शाहिद परवेज, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर सहित टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज रविउल इस्लाम के नेतृत्व मैं इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जो की बेहद सराहनीय है। उसने कहा कि रक्त बाजार से खरीदा नहीं जा सकता। इसे एक इंसान ही दूसरे इंसान को दे सकता है। रक्त की कोई जात नहीं होती। रक्त का कोई धर्म नहीं होता। जब किसी घर में किसी व्यक्ति को रक्त की जरूरत होती है तो वह यह नहीं देखा कि यह किस धर्म के व्यक्ति का रक्त है। वह चाहता है कि उसके परिवार के सदस्य की जान बच्चे और इस समय रविउल इस्लाम जैसे लोग बेहद कारगर साबित इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *