मैथन में पर्यटकों का स्वागत गेट का उदघाटन
सालानपुर । ठंड के मौसम में दूर-दूर से लोग मैथन में पिकनिक मनाने आते हैं और मैथन में पर्यटकों का स्वागत है। (मैथन आने वाले सभी पर्यटकों का स्वागत है) गेट का हर साल की तरह इस साल भी मैथन के प्रवेश द्वार पर लगाया गया है। बाराबनी विधायक और आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय ने फीता काटकर स्वागत गेट का उद्घाटन किया। नया साल आ गया है और ठंड के मौसम में दूर-दूर से लोग मैथन में पिकनिक मनाने आते हैं। साथ ही उन्होंने कल्याणेश्वरी मोड़ पर वातानुकूलित बस स्टैंड का उद्घाटन विधायक सह मेयर बिधान उपाध्याय, जिला परिषद कर्मी मोहम्मद अरमान ने किया। इस कार्यक्रम में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह समेत वार्ड नंबर 16 की पार्षद मुनमुन मुखर्जी मौजूद थी।