अनन्या कॉम्प्लेक्स के लोगों के साथ अनिमेष दास के समर्थकों में हुई धक्का मुक्की
अनन्या कॉम्प्लेक्स के लोगों ने सड़क पर कचड़ा फेक कर किया विरोध प्रदर्शन
आसनसोल । विवेकानंद सारणी स्थित अनन्या कॉम्प्लेक्स के सामने कॉम्प्लेक्स के लोगों ने पेड़, जंगल, झाड़ी उठाकर सड़क पर फेक कर विरोध प्रदर्शन किया। अनन्या कॉम्प्लेक्स के लोगों का आरोप है कि उनलोगों के कॉम्प्लेक्स परिसर के जंगल, झाड़ी और पेड़ की डाली वर्ष में एक बार निगम के सफाई कर्मचारी साफ करते हैं। दुर्गापूजा के समय से बोला जा रहा है मगर तीन महीना बीत जाने पर भी सफाई नहीं हुई। उनलोगों ने आरोप लगाया कि वे लोग निगम को टैक्स देते है। उसके बाद भी सफाई नहीं की गई। रविवार गुस्साए कॉम्प्लेक्स के लोगों ने जंगल, झाड़ी और पेड़ की डाली सड़क पर फेक कर आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पार्षद सह बोरोचेयरमैन अनिमेष दास मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी लेने की कोशिश की। उतने में अनन्या कॉम्प्लेक्स सोसायटी के सचिव प्रसेनजीत पोईतांडी के साथ विवाद होने लगा। प्रसेनजीत पोईतांडी को अनिमेष दास के एक समर्थक ने धक्का दे दिया। उसे लेकर विवाद बढ़ गई। दोनों तरफ से लोग आपस में भीड़ गए। विवाद धक्का मुक्की में तब्दील हो गई। मौके पर व्यापक पुलिस बल पहुंच कर मामले को शांत कराया। सड़क पर पड़ी कचड़ा को हटाई।