दक्षिण अफ्रीका की किलिमंजारो चोटी फतह कर आसनसोल पहुंची पूनम, किया गया भव्य स्वागत
आसनसोल । आसनसोल रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स 16 बटालियन एवं जयपुर नीमकाथाना के झाड़ली की बेटी पूनम कंवर दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह कर मंगलवार आसनसोल पहुंची। आसनसोल स्टेशन पर आसनसोल रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स की महिला बल ने उनका गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। महिला बल ने गुलदस्ता देकर माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर पूनम कंवर ने कहा कि रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स 16 बटालियन की पहली लड़की है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो 19300 फिट को फतह किया। पूनम कंवर ने कहा कि आसनसोल स्टेशन पर उनको सम्मानित किया गया। इसके लिए सभी को धन्यवाद किया। वे चाहती है कि प्रत्येक महिला बल सदस्य वहां पर अपने देश का तिरंगा लहराए। अपने देश और विभाग का नाम रोशन करें। पूनम कंवर ने कहा कि वह कमांडो की ट्रेनिंग लेकर ट्रेनिंग सेंटर में उस्ताद रही। उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों से लगातार हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ो पर चढ़ने की बेसीक और एडवांस ट्रेनिंग ले रही थी। पूनम कंवर ने बताया कि अगला टारगेट और सपना माउंट एवरेस्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना है। जो की विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत है, जिसकी उचाई 8848 मीटर है।