बर्नपुर श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के रजत जयंती महोत्सव में किया गया सम्मान समारोह
आसनसोल । बर्नपुर श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम में रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में 12 वे दिन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मौके पर शिल्पांचल के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के मुख्य संरक्षक संतोष भाईजी ने कहा कि रजत जयंती के उपलक्ष्य में 13 दिवसीय कार्यक्रम रखा गया था। एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस महोत्सव में मुख्य आकर्षण श्री राम कथा और 108 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह था। यह सामूहिक विवाह आयोजन 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आसनसोल के पोलो ग्राउंड में आयोजित किया गया था। विवाह समारोह में बंगाली, बिहारी और मारवाड़ी रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न हुआ। जिससे विभिन्न संस्कृतियों का संगम देखने को मिला था। इस महोत्सव का उद्देश्य समाज में विवाह योग्य जोड़ों के जीवन में एक शुभारंभ करना और यह आयोजन समाज सेवा की एक महत्वपूर्ण पहल थी। पूरे आयोजन में सभी का पूरा सहयोग रहा। खास कर पत्रकार बंधुओं का भी पूरा सहयोग रहा। इसके लिए बर्नपुर श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम हमेशा आप सभी का सदैव आभारी रहेगा। मौके पर हरिनारायण अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, मधु डुमरेवाल सहित अन्य मौजूद थे।