ट्रैफिक सुरक्षा और जागरूकता का टेबलों पहुंचा आसनसोल
आसनसोल । मोटर व्हीकलस एनफोर्समेंट आफिसर्स ऐसोसिएशन की बैठक में राज्य के परिवहन मंत्री ने ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर चार टैबलो को रवाना किया था। यह पूरे राज्य में घूम घूमकर लोगों ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रहे हैं और लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार एक टैबलो आसनसोल पहुंची। इस संदर्भ में पश्चिम बर्दवान के आरटीओ मृण्मय मजूमदार ने बताया कि परिवहन मंत्री द्वारा रवाना किए गए चार टैबलो में से एक आसनसोल आया है। इसके जरिए लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जा रही है। यह आज रात आसनसोल में ही रहेगी और बुधवार जामुरिया इलाके में जागरूकता फैलाने के बाद पुरुलिया की तरफ रवाना होगी।