40 वां बसंत महोत्सव 11 एवं 12 जनवरी 2025
।।श्री गणेशाय नमः।। ।।श्री राणी सत्यै नमः।। ।। श्री हनुमते नमः।।
आसनसोल । 40 वां बसंत महोत्सव 11 एवं 12 जनवरी 2025। श्री दादी परिवार आसनसोल के रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री राणी सती जी मंदिर झुंझुनूं के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आसनसोल दोमाहानी सतपोखरिया कल्ला गौशाला और एन.एस शिव मंदिर रोड स्थित गौशाला आसनसोल जिला-पशिचम वर्धमान (W.B)ph.0341-2304781, आप सभी भक्तों का हार्दिक रूप से अभिनन्दन करता है।