Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

सावधान ! साइबर अपराधियों की है आप पर गहरी नजर

अगर जरा भी गलती हुई तो डूब जायेगी आपकी लुटिया

दुर्गापुर । इधर साल भर में देश-दुनिया के हजारों लोग साइबर अपराधियों के शिकार हुए हैं। वहीं साइबर अपराध में लोगों के बैंक के खाते से रुपये उड़ाने या किसी अन्य तरीके से लोगों के एकाउंट हैक कर रुपये गबन करने की घटनाएं बढ़ गई हैं। खास तौर पर बंगाल और बंगाल के शिल्पांचल – कोयलांचल क्षेत्र में इस तरह का अपराध इतना अधिक बढ़ गया है कि लोगों को बैंक में रखे अपने रुपयों की सुरक्षा को लेकर चिन्ता होने लगी है। हालांकि पहले इस तरह के अपराध में झारखंड के जामताड़ा गैंग का नाम ही सामने आता था लेकिन अब शिल्पांचल के आसनसोल – दुर्गापुर क्षेत्र की सक्रियता इतनी बढ़ गई है कि जामताड़ा के बाद अगर इस क्षेत्र का नाम लिया जाये तो गलत नहीं होगा। कई रोज पहले ही नियामतपुर में पुलिस ने छापामारी की और साइबर अपराधी गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। इस दौरान कई लोग फरार होने में सफल रहे। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की आसनसोल साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कई रोज पहले छापामारी कर दुर्गापुर तथा जामुड़िया के 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के नाम सायन घोष, अविलाश भट्टाचार्य, जीवन सिंह, त्रिशीथ नाथ तथा वीर सिंह हैं। अदालत ने इन अपराधियों को रिमांड पर पुलिस के साथ भेज दिया। जानकारी के अनुसार बीते 27 दिसंबर को पता लगा कि कुछ साइबर अपराधी दुर्गापुर में छिपे हुए हैं। यह खबर मिलते ही पुलिस ने दुर्गापुर के बी-जोन में छापामारी कर 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया। वहीं जांच के दौरान यह पता चला है कि ये अपराधी मोबाइल फोन से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इनका गिरोह पश्चिम बर्दवान, पूर्व बर्दवान, पुरुलिया, बीरभूम आदि क्षेत्रों के सदर तथा ग्रामीण इलाकों तक फैला हुआ है। पता यह भी चला है कि ये अपराधी पूरे देशभर में लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं। जामुड़िया नंदी रोड के रहने वाले एक व्यवसायी राहुल भारद्वाज इसी प्रकार के साइबर अपराधियों का शिकार हो गये। उनके बैंक अकाउंट से कभी 3 हजार रुपये तो कभी 10 हजार रुपये यूपीआई नम्बर हैक कर 40 हजार रुपये से अधिक उड़ा लिए गये। राहुल भारद्वाज के यूपीआई को हैक कर एक 68 हजार रुपये तो दूसरी बार 8 हजार रुपये यूपीआई अकाउंट में माध्यम से हैकर ने अपने अकाउंट में ले लिया। हालांकि इस घटना की शिकायत जामुड़िया थाना के साइबर सेल में दर्ज कराई गई है। इसी तरह कुल्टी थाना क्षेत्र निवासी सुप्रकाश बरात ने 8 अक्टूबर 2024 को एनसीआरपी पोर्टल पर 2,86,095 रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं ऑनलाइन माध्यम से इसकी सूचना आसनसोल साइबर थाने में पता चली तो जांच शुरू की गई। इस तरह पता नहीं रोज कितनी साइबर ठगी की घटनाएं घटती रहती हैं। ये साइबर अपराधी इतनी अधिक तकनीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं, जिसकी हम कल्पना तक नहीं कर सकते। सूत्रों के अनुसार ये अपराधी विभिन्न तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। आपको किसी अन्जान नंबर से फोन आये और कहा जाये कि आपका केवाईसी जल्द भरना होगा या आपका एकाउंट किसी कारण लॉक होने वाला है और आप तुरंत एक, दो या कोई नंबर दबाये या ओटीपी डाउनलोड करें तो भलाई इसी में है कि आप ऐसा हरगिज न करें। आपको कोई शक हो तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें क्योंकि कोई भी बैंक अपने उपभोक्ता को इस तरह का संदेश नहीं भेजता है। इसके अलावा बैंक लोन दिलाने, आपकी जमीन पर मोबाइल टावर लगाने, नौकरी दिलाने सहित कई तरह से ये अपराधी आपको ठग सकते हैं। आजकल तो फेसबुक पर अच्छी नौकरी दिलाने का प्रचार भी देखने को मिलता है लेकिन यह झूठा होता है। एक, दो पांच रुपये के सिक्के या पुराने किसी नोट के बदले लाखों रुपये दिलाने वाली लालच भरे एचवरटाइजमेंट में न फंसे, ऐसा करने पर आप तुरंत साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर अपनी सारी जमा-पूंजी पल भर में ही गंवा देंगे और आपको सारा जीवन फछताना पड़ेगा। सावधान ! साइबर अपराधियों की आप पर गहरी नजर है। वे घूमते-फिरते भी लोगों की कमजोरियों का पता लगाकार उन्हें अपने जाल में फंसाने की फिराक में रहते हैं। इन दिनों तो लोगों का मोबाइल चुराकर उनके बैंक के खाते को हैक करने की घटनाएं भी घट रही हैं। अगर कहीं आपका मोबाइल किसी कारण गुम या चोरी हो जा रहा है कि सबसे पहले अपने बैंक एकाउंट को लॉक करवाइये। ये साइबर अपराधी नई-नई तरकीब से लोगों को कंगाल बना देने में माहिर हैं। आपकी जरा-सी असावधानी आपकी बर्बादी का कारण बन सकती हैं। यह भी बात है कि ऐसी खबरों से आप बिल्कुल न घबरायें, बल्कि सतर्क रहें और जरा-सी भी ऐसी किसी ठगी होने की आशंका हो तो तुरंत पुलिस में साइबर विभाग को सूचित करें। समय रहते आपने सही कदम उठा लिया तो साइबर अपराधी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे।

    This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *