दो दिवसीय अंतर्राजीय श्री रानीसती दादी महोत्सव का शोभायात्रा के साथ उदघाटन
आसनसोल । राजस्थान के झुनझुनु स्थित श्री रानीसती जी मंदिर के तत्वावधान में आयोजित 40वां वसंत महोत्सव एवं श्री दादी परिवार के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार सुबह भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुई। शोभायात्रा राहालेन स्थित रानीसती मंदिर प्रांगण से शुरू होगी। यह शोभा यात्रा एनएस रोड, हाटन रोड, जीटी रोड होते हुए उषाग्राम स्थित पटेल भवन महोत्सव स्थल पर अजर का समाप्त हुआ। सड़क पर जगह जगह पर विभिन्न संस्था की ओर से शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए चाय, बिस्कुट, ठंडा पानी, शरबत की व्यवस्था की गई थी। दो दिवसीय रानीसती दादी का 40 वा बसंत वार्षिक महोत्सव का उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सरकार के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एवं आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, उद्योगपति नथमल शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री मलय घटक को चेयरमैन बोर्ड ऑफ ट्रस्टी रानीसती मंदिर झुंझुनू के देवेंद्र जी झुनझुनवाला द्वारा दुपट्टा पहना कर एवं दादी मां की स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। साथ ही साथ विनोद जी मस्कारा, ज्योति झुनझुनवाला, कैलाश झुनझुनवाला आदि ने उपस्थित अन्य अतिथियों का दुपट्टा देकर एवं उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया। उदघाटन कार्यक्रम का संचालन आनंद पारीक ने किया। तत्तपश्चात देश के विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों द्वारा भव्य कीर्तन-भजन का आयोजन किया गया।