राम मंदिर निर्माण के एक वर्ष पूर्ति के उपलक्ष्य में आसनसोल में धार्मिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
आसनसोल । अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार आसनसोल के एसबी गोराई रोड स्थित महाबीर स्थान मंदिर में महाबीर स्थान समिति की ओर से भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित होकर और मंदिर प्रांगण को दीपों की रोशनी से आलोकित किया। दीप प्रज्वलन के साथ ही अयोध्या के रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा दिवस का पालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त की और मंदिर निर्माण की इस ऐतिहासिक यात्रा को याद करते हुए प्रभु राम का आशीर्वाद मांगा। आयोजन स्थल पर भजन, कीर्तन और आरती का विशेष आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने श्री राम मंदिर निर्माण को भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के लिए महत्वपूर्ण बताया।