पुलिस और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से बनाए गए यात्री साथी ऐप का हुआ लॉन्च
आसनसोल । यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक बेहद सराहनीय कदम उठाया गया है। राज्य सरकार तथा पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से यात्री साथी ऐप बनाया गया है। रविवार आसनसोल के डीएवी मॉडल स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मौके पर इस यात्री साथी ऐप को लॉन्च किया गया। इस मौके पर यहां पश्चिम बर्दवान जिला के एडीएम स्कूल के प्रिंसिपल तथा आसनसोल उत्तर ट्रैफिक पुलिस प्रभारी सहित स्कूल के विद्यार्थी भी मौजूद थे। इस मौके पर एडीएम ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने यात्री साथी ऐप बनाया गया है। इसके जरिए अगर कोई व्यक्ति वाहन की बुकिंग करते हैं तो वह पूरी तरह से सुरक्षित है। क्योंकि इस ऐप पर पंजीकृत हर वाहन पर पुलिस प्रशासन की निगरानी रहती है। इसलिए उन्होंने लोगों से चाहे एयरपोर्ट हो या रेलवे स्टेशन या कही और हर जगह पर इस ऐप का प्रयोग करने का अनुरोध किया। ट्रैफिक जागरूकता बढ़ाने के लिए यहां पर बच्चों से ट्रैफिक से संबंधित क्विज के सवाल भी पूछे गए और सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।