दक्षिण भारतीय लोगों ने अपने प्रसिद्ध भगवान अयप्पन की पूजा अर्चना
आसनसोल । आसनसोल एस बी गोराई रोड स्थित गोराई स्मृति भवन में रविवार भगवान अयप्पन की पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पन्नाबलम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके साथ ही आसनसोल दुर्गापुर चित्तरंजन सहित इस इलाके के तमाम दक्षिण भारतीय लोग उपस्थित थे। इस मौके पर पार्षद सी के रेशमा रामाकृष्णन ने बताया कि हर साल इस समय पर भगवान अयप्पन की पूजा की जाती है। यह मुख्यतः दक्षिण भारतीय अनुष्ठान है, जिसमें इस जिले में रहने वाले तमिल तेलुगु मलयाली कन्नड़ आंध्र प्रदेश के लोग सम्मिलित होते हैं और भक्तिभाव से पूजा अर्चना करते हैं। कोलकाता से भजन मंडली आई है। सभी लोग भजन का आनंद उठाया। मौके तृणमूल कांग्रेस प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू, सी मुरली, कुमार मुरली सहित दक्षिण भारतीय लोग उपस्थित थे।