आकाश दीप ने एसडी 18 स्पोर्ट्स शॉप का किया उद्घाटन, खेलों को बढ़ावा देने के प्रयास की सराहना
आसनसोल । भारतीय क्रिकेट टीम के प्रसिद्ध ऑल राउंडर आकाश दीप ने सोमवार को आसनसोल स्टेशन समीप स्थित पॉयल मल्टीप्लाजा के एसडी 18 ब्रांड स्पोर्ट्स स्टोर का पुनः उद्घाटन किया। इस दौरान पॉयल पीस फाउंडेशन के चेयरमैन सैयद इम्तियाज, एसडी 18 के ऑनर सैयद दानिश तथा पॉयल पीस फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य सुजीत सिंह आदि मौजूद थे। सैयद इम्तियाज ने आकाश दीप को पुष्पगुचछ तथा शॉल देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि एसडी 18 ब्रांड ने भारतीय ऑल राउंडर आकाश दीप को अपना ब्रांड एंबेस्टर बनाया है। एसडी 18 ब्रांड के शॉ रुम के उद्घाटन के बाद आकाश दीप ने शो रुम में उपलब्ध स्पोर्ट्स किट्स का निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ ही प्रोडक्ट्स की क्वालिटी तथा प्राइस रेंज के बारे में जानकारी लिया। आकाश दीप ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि आसनसोल शहर से कुछ तो रिश्ता है जो बार बार बुला लेता है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में जिस भी क्षेत्र में कामयाब होना चाहते है, उसमें सुधार करने की आवश्यकता है। दो साल पहले जब आसनसोल आये थे तो तब में और अब में काफी फर्क आ गया है। उन्होंने कहा कि आसनसोल का यह ब्रांड एक तीन राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करेगा। एसडी 18 शॉप के ऑनर सैयद दानिश ने कहा कि जब उन्होंने आसनसोल में अपने ब्रांड को लॉच किया था तो सोचा नहीं था कि यह इतना मशहूर हो जायेगा। इसलिये आसनसोल के बाहर कोलकाता तथा बिहार में भी स्टोर करने का विचार किया जा रहा है। आगामी पांच साल के भीतर ब्रांड को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की योजना है।