Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

एटक नेता सिंचन बनर्जी के निधन के बाद पार्थिव शरीर को आईक्यू सिटी अस्पताल में दान किया गया

Oplus_131072

आसनसोल । सीपीआई के राज्य सचिव मंडली सदस्य तथा कोलियरी मजदूर सभा (एटक) के जिला सचिव सिंचन बनर्जी का 12 जनवरी को हेल्थ वल्ड अस्पताल में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को आइ्क्यू सिटी अस्पताल को दान कर दिया गया। सोमवार को आसनसोल के चेलीडंगाल स्थित एटक कार्यालय में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गयी। सनद रहे कि श्रमिक नेता सिंचन बनर्जी ने अपने जीवनकाल में बर्दवान मेडिकल कॉलेज को अंगदान कर दिया था। बर्दवान मेडिकल के दिशा निर्देश पर पार्थिव शरीर को आईक्यू सिटी अस्पताल में दान कर दिया गया। श्रद्धाजंलि सभा में सीएमएस (एटक) नेता प्रभात राय अनिल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, जीएस ओझा, सीपीआई नेता तापस सिन्हा, अखिलेश सिंह, रवि ठाकुर, राजेन्द्र राम, श्यामल चौधरी, बीएमएस नेता जयनाथ चौबे, चंडी बनर्जी आदि उपस्थित थे। श्रद्धाजंलि सभा के पूर्व उनके पार्थिव शरीर उनके आवास कुल्टी लाया गया था. वे अपने पीछे पत्नी और एक बेटी छोड गये है। श्रद्धाजंलि सभा के बाद उनके पार्थिव शरीर को संगठन के लाल झंडे में लपेट कर अंतिम विदाई दी गयी। बताया गया कि श्रमिक नेता सिंचन बनर्जी बीते दो महीने से लंग इंफेक्सन जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। 25 दिनों पूर्व उनको इलाज के लिये संकतोड़िया अस्पताल दाखिल कराया गया था। जहां से उनको दुर्गापुर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। छह जनवरी को दुर्गापुर के निजी अस्पताल में जांच के दौरान मालूम हुआ कि वे कैंसर जैसे गंभीर बामीरी से ग्रसित है। उनका कैंसर चौथे स्टेज में पहुंच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *