आरजी कर मामले में संजय राय के फैसले पर क्या कहा आसनसोल की महिलाओं ने
आसनसोल । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले में सोमवार सियालदह अदालत में आरोपी संजय राय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। इसे लेकर आसनसोल की एक महिला अधिवक्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि अदालत के इस फैसले का स्वागत किया। इनका कहना है की अदालत द्वारा संजय राय को जो सजा सुनाई गई है। वह सही है हालांकि उनको लगा था कि जिस जघन्य तरीके से महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या की गई थी। उनको फांसी का भी आदेश दिया जा सकता था। इस संदर्भ में सुजाता भट्टाचार्य से बात की तो यह राय भी उभर कर सामने आई कि संजय राय को फांसी का आदेश नहीं दिए जाने से इस मामले में अगर दूसरे लोग भी जुड़े हुए हैं तो उनको भी पकड़ने में सुविधा होगी अगर संजय राय को फांसी हो जाती तो इसमें दूसरे लोग जुड़े हुए हैं उनको पकड़ा नहीं जाता।