आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर निगम में बैठक
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी की अध्यक्षता में निगम में एक जरुरी बैठक की गई। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि छठ पूजा सहित अन्य विषयों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जहां निगम के वाइस चेयरपर्सन डॉ. अमिताभ बसु, मानस दास, सदस्य चंद्र सेखर कुंडू, दिव्येंदु भगत, श्याम सोरेन, निगम सचिव तापस मंडल, सैनिटरी विभाग के अधिकारी, इंजिनीयर, असिटेंट इंजीनियर सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि आने वाली दिवाली, छठ पूजा के मद्देनजर इस बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि चक्रवाती तुफान के कारण निगम क्षेत्र में जो तबाही हुई थी उसके बाद भी आसनसोल में शांतिपूर्ण ढंग
से दुर्गापूजा का आयोजन किया जा सका। उन्होंने कहा कि आने वाले सभी त्योहारों को भी ठीक इसी तरह से मनाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि छठ पूजा को लेकर युद्ध स्तर पर काम शुरू हो गया। घाटों तक जाने वाली सड़कों को समतल किया जा रहा है। तालाबों की साफ-सफाई की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि तीन ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही त्योहारों के मौसम में पानी की व्यवस्था को सुचारु रखने की भी बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पानी के हाउस कनेक्शन को कैसे और जल्दी दिया जा सके उसपर भी आलोचना की गई। साथ ही उन्होंने हर बोरो में नगर निगम की जो जमीनें हैं उनको घेरने का भी काम किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि फूटपाथ एवं अतिक्रमण को लेकर कहा कि इसे लेकर एवं इसके साथ सरकारी जमीन पर स्थायी निर्माण को लेकर दिवाली बाद अभियान चलाया जायेगा।