थर्ड आई आर्टिस्ट ग्रुप की तरफ से हुआ चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
आसनसोल । थर्ड आई कलाकार समूह की पहल पर आसनसोल के विद्यासागर आर्ट गैलरी में दो दिवसीय तृतीय वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। 23 से 24 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार की शाम को की गई। इससे पहले रवीन्द्र भवन में दीप प्रज्वलित कर इसका परंपरागत तरीके से उद्घाटन किया गया। इसके उपरांत आर्ट गैलरी में फीता काटकर कार्यक्रम की आधिकारिक शुरूआत की गई। इस मौके पर प्रियदर्शी बसु, नीलोत्पल भट्टाचार्य, सेसनस जज पार्थ चक्रवर्ती, प्रोफेसर शीतल गांगुली, डॉ. अरुणव सेनगुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।
हर साल की इस कार्यशाला का आयोजन ग्लोबल वार्मिंग और प्रकृति विषय पर किया गया। कोरोना के कारण विदेशी कलाकारों ने अपनी तस्वीरें भेज दी हैं जिनको प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी में चयनित 65 कलाकारों की कृतियों को जगह मिली है। अन्य 35 कलाकार इस कार्यक्रम में खुद उपस्थित थे। सबके आर्थिक सहयोग से थर्ड आई आर्टिस्ट ग्रुप इसका खर्च उठाया गया है। यह अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता संपन्न कलाकारों की उपस्थिति में संयुक्त सचिव बांग्लादेश के सहयोग से अंशुमन साहा, सोमनाथ विश्वास, अरुण बर्मन द्वारा युवा कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच है । आसनसोल सहित
पश्चिम बंगाल के सभी कलाकारों के लिए यह एक शानदार आयोजन है। देश-विदेश की बेहतरीन पेंटिंग्स सभी को देखने को मिलेंगी। रोमानिया, जॉर्डन, यूएसए, कोसोवो, बांग्लादेश, नेपाल, ताइवान, पोलैंड, घाना, हैती, इराक, तुर्की, मिस्र आदि जैसे विभिन्न देशों के कलाकारों की कृतियां हैं । 24 तारीख के कार्यक्रम में भी कई नामी कलाकारों के उपस्थित रहने की संभावना है।