आसनसोल के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में लगा नि:शुल्क वैक्सीन और रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल के बागबन्दी स्थित आसनसोल इन्स्टिट्यूट इंजीनियरिंग मैनेजमेंट पालिटेकनिक की तरफ से कालेज परिसर में एक नि:शुल्क वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। वहीं रक्तदान शिविर एव पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन राज्य के कानून सह पीडब्लूडी विभाग के मंत्री मलय घटक, अड्डा के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल रामकृष्ण मिशन के
महाराज स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस संदर्भ में कालेज के कर्णधार एचएन मिश्रा ने बताया कि शिविर में 400 लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन दिया गया जिनमें कालेज के विद्यार्थी उनके परिवार और आसपास के गांवों के जरुरतमंद लोग शामिल थे। विदित हो कि इस कालेज की तरफ से कोरोना काल में जरुरतमंदों तक मदद पंहुचाने के लिए कई कार्य किए गए थे। शिविर के दौरान कोरोना के सभी स्वास्थ संबंधी निययों का कड़ाई से
पालन किया गया। वैक्सीन शिविर के साथ साथ आज रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जहां कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। वैक्सीन शिविर को लगाने के पीछे कालेज का मकसद यह था कि सबको वैक्सीन लगाने की पुरी जिम्मेदारी अगर सिर्फ केंद्र या राज्य सरकार पर छोड़ दिया जाए तो सबको वैक्सीन लगाना बेहद कठिन होगा। ऐसे में समाज के लोगों की भी कुछ जिम्मेदारी होती है कि सरकार का हाथ बंटाए ताकि कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन
लगाया जा सके। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ. लिशा मिश्रा, डॉ. सुब्रत महापात्रा, डॉ. सर्वजन, डॉ. आरसी मल्लिक, डॉ. एसके बासु, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, पूर्व बोरोचेयरमैन अनिमेष दास, एचओडी अनुपा नंदी, राना चक्रवर्ती, देवाशीष बनर्जी, मुनमुन हाजरा सहित सभी फैकेल्टी उपस्थित थे।