उखड़ा में मनाया गया नेशनल लीगल सर्विस डे
अंडाल । उखड़ा ग्राम पंचायत के उखड़ा कम्युनिटी हॉल प्रांगण में नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम संस्था की तरफ से नेशनल लीगल सर्विस डे मनाया गया। इस मौके पर दुर्गापुर सबडिवीजन लीगल सर्विस कमेटी द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों को कानून की सुविधा प्राप्त करने को लेकर कई अहम जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में दुर्गापुर सबडिवीजन कोर्ट के माननीय जज कौस्तभ मुखोपाध्याय, सुभोजित बासु, सौम्या चटर्जी, सुभदीप मित्रा,
ध्रुव ज्योति भट्टाचार्य, मोयजेम हुसैन, अमृता दे, दुर्गापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सिन्हा सहित कानुन की दुनिया के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित जजों ने कहा कि एक प्रक्रिया के तहत सबको नि:शुल्क कानून की सुविधा मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए एक समान है अगर किसी व्यक्ति को कानूनी सहायता की जरूरत पड़ती है तो सरकार ने नि:शुल्क सुविधा देने के लिए सारे इंतजाम किए हैं। इसलिए कानुनी सहायता पाने के लिए लोगों को चिंता करने की जरुरत नहीं है। बस जरुरत है तो सही जानकारी की। इसके लिए इस तरह के कार्यक्रम कर लोगों को कानूनी जानकारी प्रदान की जा रही है। इस मौके पर नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम संस्था के कानूनी सलाहकार चंदन बनर्जी एवं नेशनल
कोलफील्ड सिटीजन फोरम के अध्यक्ष सुमित बनर्जी ने कहा कि लोगों को कानून संबंधित जानकारी देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम किए गए हैं ताकि लोगों को कानुन की सही जानकारी हासिल हो। इस मौके पर अंडाल थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी, उखड़ा आउटपोस्ट के प्रभारी नसरीन सुलताना, तृणमूल कांग्रेस जिला परिषद के कॉमेंटर कंचन मित्रा, पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस महिला समिति के अध्यक्ष मिनती हजरा, पंचायत सदस्य सोरेन सहगल, आशीष भट्टाचार्य, उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान राजू मुखर्जी आदि उपस्थित थे।