ईसीएल के कुनस्तोरिया में मोबाइल मेडिकल वैन को किया गया रवाना
रानीगंज । ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में गुरुवार एक कार्यक्रम आयोजित कर नवागत मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा, अपर महाप्रबंधक एएन नायक, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक कुनुस्तोड़िया क्षेत्र मंजूर आलम व क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, काजोड़ा क्षेत्र संजय भौमिक सहित विशेष अतिथि के रूप में महाप्रबंधक कल्याण एवं सीएसआर ईसीएल मुख्यालय एम के सिंह उपस्थित थे। साथ ही इस अवसर पर कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित विभिन्न लाभुक ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस मौके पर एमके सिंह ने कहा कि कुनुस्तोड़िया क्षेत्र सामुदायिक विकास के लिए सीएसआर के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसी को और बढ़ाने में यह मोबाइल मेडिकल वैन काफी सहयोगी होगा। इस मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि भारत का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में नवागत मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वैन रानीगंज तथा जामुड़िया ब्लॉक के विभिन्न गांवों में जाकर चिकित्सा व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी। इसके साथ ही ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराएगी। महाप्रबंधक ने निदेशक कार्मिक गौतम चंद्रा दे की विशेष पहल एवं दिशा निर्देश के लिए उनको धन्यवाद दिया। इस वैन के लिए उन्होंने ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा को धन्यवाद देते हुए इससे जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।