राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ ने की छठ घाट पर सुबह के चाय की व्यवस्था
आसनसोल । गुरुवार को उषाकाल में शिल्पांचल के विभिन्न छठ घाटों पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही आस्था का महापर्व छठ पर्व का समापन हुआ। इस दौरान कई संस्थाओं द्वारा छठ घाट पर आने
छठव्रतियों और अन्य लोगों की सेवा के कई इंतजाम किए गए थे । इसी क्रम में राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ की ओर से एनएस रोड स्थित पद्दू तालाब के पास चाय की व्यवस्था की गई थी। सुबह के अर्घ्य के बाद यह सेवा शुरू हुई। इस मौके पर लगभग 2000 लोगों ने चाय का आनंद लिया। इस सेवा के दौरान संस्था के अध्यक्ष पंकज संतोरिया, सचिव
छायेस चौहान, कोषाध्यक्ष रौनक जालान, संस्था के दीपक दीवान,
अंकित अग्रवाल, बबलू पटवारी, राजीव मिश्रा, आनंद अग्रवाल, आकाश अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।