बिहार के हाजीपुर, शाहपुर, पटोरी एवं विद्यापति धाम रेलवे स्टेशन को पर्यटन के दृष्टिकोण से किया जाएगा विकसित
रानीगंज । यात्री सेवा समिति रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य गुरविंदर सिंह सेठी ने बिहार के हाजीपुर, शाहपुर, पटोरी एवं विद्यापति धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और रेल अधिकारियों को सुरक्षा एवं साफ सफाई के समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया। मैथिली समाज के बड़े महापुरुष विद्यापति जी के नाम से इस स्टेशन को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जाएगा। रेल मंत्रालय के द्वारा श्री सेठी ने कहा के कोविड में रेलवे आम लोगों के लिए एकमात्र सहारा थी। अब ट्रेनों से स्पेशल टैग हटा कर आम जनता को राहत दी गई है। जिसके लिए माननीय प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का मैं आभार व्यक्त करता हूं। ज्ञात हो कि पिछले महीने ही भारतीय रेलवे बोर्ड के यात्री सुरक्षा के पदाधिकारी सरदार गुरविंदर सिंह सेठी पश्चिम बंगाल के रानीगंज, आसनसोल, दुर्गापुर, बराकर, कुल्टी, सीतारामपुर एवं विभिन्न रेलवे स्टेशन का सर्वेक्षण किया था एवं रेल यात्रियों से रेलवे स्टेशन एवं रेल में यात्रा के दौरान हो रही समस्याओं की जानकारी ली थी। सरदार गुरविंदर सिंह की उपलब्धि एवं सेवा कार्य को देखते हुए रानीगंज में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पश्चिम बंगाल राज्य के महासचिव सरदार दलजीत सिंह बाधवा ने उन्हें सम्मानित किया था। सुरक्षा संस्था एवं अन्य संस्थाओं की तरफ से भी उनका सम्मान किया गया था। गुरविंदर सिंह सेठी निरंतर भारत के विभिन्न रेलवे स्टेशन का सर्वेक्षण करके यात्रियों से समस्याओं की जानकारी लेते रहते हैं एवं स्टेशन की समस्याएं एवं रेल यात्रियों की समस्याओं का निदान करने के लिए रेल मंत्रालय से तुरंत समस्याओं का समाधान भी करवा रहे हैं।