अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के पश्चिम बंगाल प्रदेश का दीपावली मिलन वेबिनार “दीपज्योति संगम” सफलतापूर्वक संपन्न
आसनसोल । पश्चिम बंगाल प्रदेश के मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से 13 नवंबर को दीपावली मिलन का विशेष ऑनलाइन वेबिनार “दीपज्योति संगम” का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन समारोह के माध्यम से प्रांत की सभी बहनों ने एक साथ मिलकर दीपावली की खुशियों और उत्सव को मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें राष्ट्रीय और प्रांतीय अधिकारियों ने अपने-अपने जगह पर दीप जलाकर समर्पण की भावना का परिचय दिया। प्रांतीय अध्यक्ष बिनीता अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन द्वारा उपस्थित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लाखोटिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा, राष्ट्रीय सचिव निशा मोदी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गीता डालमिया, राष्ट्रीय संपादक सोनल मोदी, राष्ट्रीय नेत्रदान-अंगदान प्रमुख रेणु अग्रवाल और राष्ट्रीय पर्यावरण प्रमुख अनीता अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय संपादक मधु डुमरेवाल और प्रांतीय नेत्रदान प्रमुख पूनम अग्रवाल किया गया। कार्यक्रम की थीम देशी विदेशी दिवाली द्वारा संदेश दिया गया कि दिवाली केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेश में बसे भारतीय भी इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं। यह त्योहार विदेश में रहे भारतीयों को अपनी जड़ों से जोड़ता है और वहां भी हमारी संस्कृति का उजाला फैलाता है। चाहे हम दुनिया के किसी कोने में हों, हम सब एक हैं, एक परिवार हैं। इस विशेष अवसर पर भारतीय संस्कृति पर आधारित “ऑनलाइन दिवाली क्विज” का सुश्री डुमरेवाल द्वारा आयोजन किया गया, जिसमें आसनसोल शाखा की आशा जी ने प्रथम स्थान, खड़गपुर शाखा की नीलम झंवर ने द्वितीय स्थान और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गीता जी डालमिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को चांदी के सिक्के भेंट किए गए, जिससे सभी में उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की सभी शाखाओं की 75 से अधिक सदस्याओं ने जूम पर भाग लिया, जबकि अन्य सदस्य फेसबुक लाइव से भी जुड़े रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी ने अपने संबोधन में संगठन के कार्यों की रूपरेखा साझा की और भविष्य के लक्ष्यों के बारे में मार्गदर्शन दिया। प्रांतीय कोषाध्यक्ष नीलू अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। “दीपज्योति संगम” कार्यक्रम ने पश्चिम बंगाल प्रांत की बहनों के बीच आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक एकता को सुदृढ़ किया और इसे एक यादगार अवसर बना दिया।