कांग्रेस नेता मो. शाकिर ने उठाया रेलपार में विकास का मुद्दा कहा टीएमसी ने सिर्फ रेलपार के लोगों को ठगा
आसनसोल । आसनसोल नार्थ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन मो. शाकिर ने कहा इकबाल ब्रीज पर से होकर रेलपार की करीब आधी आबादी प्रत्येक दिन गुजरती है। लेकिन इस इकबाल ब्रीज की हालत काफी जर्जर है। इसे लेकर कांग्रेस की तरफ से कई बार आसनसोल नगर निगम से गुहार लगाई गई है लेकिन नतीजा वहीं ढाक के तीन पात है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में बंगाल में टीएमसी की सरकार बनी उससे पहले वर्ष 2009 में आसनसोल नगर निगम में टीएमसी ने बोर्ड गठन किया। लेकिन बात जब रेलपार के विकास की आई तो यहां के लोगों को सिवाए मायुसी के कुछ नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2011 से लेकर आजतक रेलपार में विकास के नाम पर सिर्फ यहां के लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है। ऑटो स्टैंड, ओके रोड के ब्रीज, रामकिशुन डंगाल कोरा पाड़ा हाजीनगर को जोड़ने वाले फजलु ब्रीज को भी बीते 30 सितम्बर की बारिश में काफी नुकसान हुआ था। इस बारिश में रेलपार में काफी आर्थिक नुकसान हुआ था साथ ही फजलु ब्रीज को भी काफी नुकसान पंहुचा था। जिससे यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने पुछा कि क्या आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन या आसनसोल से बने मंत्री को यह सब नजर नहीं आ रहा है या फिर उनको रेलपार के विकास से कोई मतलब नहीं है? उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में आसनसोल नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं । ऐसे में चेयरमैन साहब और मंत्री जी जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब भी वक्त है रेलपार के विकास पर ध्यान दें वरना यह पब्लिक है यह सब जानती है।