बेतरतीबी से किए जा रहे पार्किंग के नाम पर अतिक्रमण को किया गया चिन्हित
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की टीम ने आसनसोल बाजार इलाके का निरीक्षण किया। पार्किंग के नाम पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित किया। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम राशासनिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ. अमिताभ बासु ने कहा कि बीते कुछ दिनों से देखा गया है कि आसनसोल बाजार इलाके में जो पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उसके बाहर भी दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग की जा रही है। निगम की टीम ने इन सब पार्किंग का जायजा लिया और पार्किंग के नाम पर हुए अतिक्रमण स्थल को चिन्हित किया गया। पार्किंग संचालक के कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि अगर भविष्य में पार्किंग के लिए तय जगह से बाहर किसी वाहन की पार्किंग की जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि वाहनों के बेतरतीबी से पार्किंग के कारण ट्रैफिक जाम लगता है। साथ ही स्थानीय यातायात में भी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारियों द्वारा पार्किंग के लिए तय जगहों को चिह्नित कर दिया गया। इसके बाद भी अगर कोई इससे बाहर पार्किंग करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।