रानीगंज के बक्तारनगर में 130 सालों से हो रही है कार्तिक पूजा
रानीगंज । आसनसोल और आसपास के क्षेत्रों में ऐसे कई परिवार और घराने हैं जो कई दशकों से विभिन्न पूजा का आयोजन करते आ रहे है। इसी क्रम में रानीगंज के बक्तरनगर गांव के मंडल बाड़ी की कार्तिक पूजा को 130 साल से ज्यादा हो गया। बताया जा रहा है कि स्वर्गीय जतिंद्रनाथ मंडल ने 130 साल पहले एक छोटी सी जगह में इस कार्तिक पूजा की स्थापना की थी। उनके देहावसान के बाद उनके भतीजे अनिल कुमार मंडल ने पूजा जारी रखा। कार्तिक पूजा में लोगों को पूरी, सब्जी और मिठाई प्रसाद के रूप में घर भेजा जाता है। अभी तक परिवार के युवा उसी परंपरा का पालन करते हुए कार्तिक पूजा करते रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी यह सिलसिला जारी रहेगा।