विवाहिता की फांसी लगाकर आत्महत्या, परिवार पर लगाया हत्या का आरोप
पांडवेश्वर । एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। इसे लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना मंगलवार देर रात पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके की है। मृतका की पहचान 23 वर्षीय रेणुका बद्यकर के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक दो साल पहले केंदा क्षेत्र की रहने वाली रेणुका बड्याकर की शादी पास के रामनगर के धौरा इलाके के समीर बड्याकर (छोटका) से हुई थी। दंपति का छह माह का एक बच्चा है। मंगलवार की रात रेणुका अपने ससुर के घर पर फांसी लगा ली। ससुराल वाले फांसी के फंदे से उतारकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ससुराल वालों का दावा है कि रेणुका ने आत्महत्या की है। मृतका के बड़े भाई बिशु बड्याकर ने दावा किया कि रेणुका को हत्या कर फांसी पर लटका दी गई थी। उसने आरोप लगाया कि उसके दामाद समीर के दूसरी लड़की से अवैध संबंध थे। रिश्ते के बारे में पता चलने पर उसकी बहन ने विरोध किया। इसके लिए उसकी बहन को प्रायः मारापीटा जाता था। बिशु का दावा है कि उनकी बहन की हत्या रास्ते से काँटा हटाने के लिए किया गया है। बिशु ने बुधवार रात पांडबेश्वर थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच शुरू कर दी गई है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।