पुलिस की गाड़ी से टक्कर में 3 घायल, उतेजित खड़गपुर
खड़गपुर । खड़गपुर उस घटना को लेकर उतेजित हो गया जहां पुलिस वाहन की टक्कर में 3 लोग घायल हो गए। खड़गपुर के पुराने बाजार में गुरुवार शाम खड़गपुर टाउन थाना की गाड़ी ने एक मोटरसाइकिल और ऑटो को टक्कर मार दी। इस घटना दो राहगीर भी घायल हो गए। इसके बाद उतेजित भीड़ ने चालक को पुलिस की गाड़ी से बाहर निकाला और उसकी पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने चालक को बचाया लिया। घायलों को खड़गपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकड़ खड़गपुर टाउन थाना के एसडीपीओ, आईसी मौके पर पहुंचे।