आसनसोल में कांग्रेस की तरफ से मनाई गई इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती
आसनसोल । देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बीएनआर मोड़ के पास आसनसोल साउथ ब्लाक कांग्रेस की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रसेनजित पोइतन्डी, साह आलम, अशोक राय, कंचन दे, राजीव दत्ता,मो. शाकिर, बाप्पा मजुमदार, संजय घोष सहित तमाम स्थानीय कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रसेनजित पोइतन्डी ने केंद्र सरकार को उनकी आर्थिक नीतियों को लेकर आड़े हाथो लिया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के विकास के लिए अपनी कथनी के अनुसार अपने प्राणों की आहुति दी थी। लेकिन आज की भाजपा सरकार देश को बेचने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि यह इंदिरा गांधी की दुरदृष्टि का नतीजा ही था कि बैंक कोयला उद्योग का सरकारीकरण किया गया था। यही वजह है कि आज आसनसोल शिल्पांचल आर्थिक रुप से बचा हुआ है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार बैंक कोल इंडिया सहित तमाम राष्ट्रीय संसाधनों के निजीकरण पर तुली हुई है वह दिन दुर नहीं जब देश के सभी राष्ट्रीय संसाधन निजी हाथों में होंगें।