आसनसोल नगर निगम के वाइस चेयरमैन डॉ. अमिताभ बासु ने किया एक निजी अस्पताल का दौरा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के वाइस चेयरमैन डॉ. अमिताभ बासु ने शनिवार को आसनसोल के भगत सिंह मोड़ स्थित निजी अस्पताल मिडवेस्ट नर्सिंग होम का दौरा किया। दरअसल इस क्षेत्र के लोगों ने मिडवेस्ट अस्पताल से तेज आवाजें आने की शिकायत दर्ज कराई थी । इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने अस्पताल से इलाके में गंदगी फैलने का आरोप भी लगाया था। इस संदर्भ में डॉ. अमिताभ बासु ने कहा कि अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद अस्पताल के अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। स्थानीय लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अस्पताल का संचालन करना होगा।