पश्चिम बर्दवान जिले में 200 विद्यार्थियों को दिए गए स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड
आसनसोल । राज्य के अन्य जिलों के साथ साथ पश्चिम बर्दवान जिले के दो अनुमंडल कार्यालयों में शनिवार को स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार सुबह 11 बजे आसनसोल अनुमंडल शासक कार्यालय में देखा गया कि स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड शिविर में अतिरिक्त जिला शासक (विकास) संजय पाल, आसनसोल अनुमंडल शासक अभिज्ञान पांजा सहित कई जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। इस परियोजना की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए यूको बैंक के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, इस दिन लगभग 200 विद्यार्थियों को स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड दिए गए। इस संदर्भ में अतिरिक्त जिला शासक (विकास) संजय पाल ने कहा कि राज्य सरकार की इस स्कीम के तहत विद्यार्थियों को जो उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक लोन देकर मदद की जा रही है। इसे विद्यार्थी काफी खुश है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए राज्य सरकार की यह स्कीम काफी सराहनीय है।