आसनसोल में शुरू हुआ जीएपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट

आसनसोल । आइपीएल की तर्ज पर आसनसोल में ग्रैंड आसनसोल प्रीमीयर लीग या जीएपीएल का रविवार को आसनसोल लोको स्टेडियम में उदघाट्न हुआ । रॉयल चैलेंजर्स हयात बनाम पायल मल्टी प्लाज़ के बीच पहला मैच खेला गया। टॉस जीत कर रॉयल चैलेंजर्स हयात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 111 रन बनाया। जवाब में पायल मल्टी प्लाज़ की टीम 10 ओवर में सिर्फ 72 रन पर ही सिमट गई । इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स हयात ने जीएपीएल की पहली मैच में 39 रन से पायल मल्टी प्लाज़ को मात दिया । जीएपीएल में 8100 रुपये की सर्वोच्च बोली लगने वाले खिलाडी रॉयल चैलेंजर्स हयात के कैप्टन राकेश साव ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाये एवं अपने टीम के लिए 15 बॉल में नाबाद 34 रन बनाया। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उदघाट्न समारोह में आसनसोल नगरनिगम के बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन, टीएमसी नेता उत्पल सेन, रघु चौबे, शहनवाज खान, डीएसए सचिव अमर प्रसाद, आसनसोल प्रीमियम लीग के प्रेसिडेंट सांतनु चौधरी, सेक्रेटरी रोहित यादव उर्फ़ नंदू एवं ग्रैंड आसनसोल प्रीमियर लीग के ब्रांड एम्बेसडर निखिल सिंह आदि उपस्थित थे। यह खेला 28 नवम्बर तक चलेगा। आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डो के कुल 10 टीम ने हिस्सा लिया है।














