आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने निभाया अपना वादा
आसनसोल । आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद ने सोमवार कल्ला स्थित केपी खदान के चासी पट्टी में अपने स्तर से बनवाए नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया। सनद रहे कि बीते 30 सितम्बर को चक्रवाती तूफान गुलाब के कारण शिल्पांचल में व्यापक तबाही हुई थी। खासकर रेलपार का इलाका काफी क्षतिग्रस्त हुआ था। यहां घरों को तो व्यापक नुकसान हुआ ही था। इसके अलावा केपी खदान के चासी पट्टी को मुख्य शहर से जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो गया था। इसे लेकर यहां के स्थानीय लोगों ने कई जगहों पर गुहार लगाई थी। लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो आखिरकार यह लोग कृष्णा प्रसाद से अपील की। कृष्णा प्रसाद ने इनकी बातों को न केवल सुना बल्कि इनको आश्वासन दिया की बहुत जल्दी ही सड़क का निर्माण किया जाएगा। अपने वादे को पूरा करने के लिए कृष्णा प्रसाद ने असंभव कार्य को कर दिखाया। जब केपी खदान के चासी पट्टी के लोगों ने कृष्णा प्रसाद की अगुवाई में इस सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया तो उनकी आंखों में खुशी के आंसु थे। इस मौके पर कृष्णा प्रसाद ने दर्जनों छात्र छात्राओं के बीच पठन- पाठन सामग्री का वितरण किया । इसके साथ ही आने वाले सर्दी के मौसम को देखते हुए केपी खदान के चासी पट्टी के सैकड़ों लोगों में कंबल और अन्य शीत वस्त्र भी बांटे गए स्थानीय लोगों में सड़क के निर्माण को लेकर भारी खुशी देखी गई। कृष्णा प्रसाद ने इस इलाके के एक दिव्यांग बच्चे की इलाज की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि इस बच्चे को नर्व की शिकायत है और जल्द ही इसको इलाज के लिए बैंगलुरु भेजा जाएगा। इस मौके पर विजय प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे।