बर्नपुर के धर्मपुर में हुआ जलसे का आयोजन
बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के 98 नंबर वार्ड के धर्मपुर में रविवार रात सालाना बज़्मे कादरी जलसा का किया गया आयोजन। हर साल कि तरह इस साल भी पूर्व मस्जिद के ईमाम मौलाना हज़रत अब्दुल ज़लील साहब कि याद में बज़्मे कादरी जलसे का आयोजन किया गया। इस साल भी धर्मपुर बज़्मे कादरी के बैनर तले धर्मपुर बज़्मे कादरी संस्था के राबनावज़ खान , सैयद अफरोज , मोहम्मद नौशाद खान , मोहम्मद सौकत अली, और धर्मपुर जमा मस्जिद के पेस ईमाम अब्दुल कबीर साहब कि मौजूदगी में जलसे का कार्क्रम किया गया। जलसे में दूर दूर से तशरीफ लाए उलेमा और नातखान ने जलसे को रौनक बक्शी और लोगों को दीन और दुनिया से भरी बातों से अगवत करवाया। जलसे में गिरिडीह से तशरीफ लाए मौलाना मोहम्मद आसिफ,इकबाल , मौलाना मोनव्वार निजामी , मौलाना अहमद राजा , नात खान रफीक अंजुम , मौलाना हारून राशिद साहब ने इस्लामी मजहब से जुड़ी कीमती बातों से अगवत करवाया।