चांदा मोड़ के पास गोली मारकर ईसीएल कर्मी की हत्या
जामुड़िया । जामुड़िया थाना के चांदा मोड़ के पास एक नकाबपोश अपराधी ने इलाके के ही रहने वाले ईसीएल कर्मी मदन बाउरी को गोली मारकर खूनकर दी। गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूत्रों के अनुसार मृतक ईसीएल कर्मी मदन बाउरी प्रतिदिन इलाके के एक मिट की दुकान पर उसका आना-जाना था। घटना के समय वह इलाके के कुछ लोगों के साथ मिट की दुकान पर बातें कर रहा था। तभी अचानक से एक नकाबपोश अपराधी दुकान के तरफ आगे बढ़ा और उसने अचानक से रिवाल्वर निकाली और मदन बाउरी के ऊपर तबातोड़ 3 गोलियां चला दी। घटना को लेकर इलाके में भगदड़ मच गई। पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंची। मदन बाउरी को गंभीर अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जामुड़िया थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर एसीपी तथागत पांडे एवं एडीसीपी भी पहुंचे। पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही। घटना में कौन कौन शामिल है। घटना के पीछे क्या राज है।