26/11/2008 की घटना में शहीद हुए जवानों को आगामी 26 नवम्बर को सभी से अपील है कि उनको सम्मान दे – सुरेन जालान
आसनसोल । बुक बम द्वारा 26/11/2008 शहीदों का अपमान मनमोहन सिंह के सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान प्रेम का पूरा विमोचन भूतपूर्व कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा 26/11/2021 शुक्रवार से पहले जो वर्ष 2014 के पूर्व यूपीए सरकार की कमजोरी थी जो 26/11/2008 की घटना में शहीद हुए थे। उक्त बातें आसनसोल के सामजसेवी सह व्यवसायी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि उन शहीदों का यह अपमान है। देश के यूपीए सरकार द्वारा बदला न लेना एवं पाकिस्तान के मनोबल को बढ़ाने की नीति थी। यह बात भूतपूर्व कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के द्वारा उनकी किताब में प्रकाशित है। 26/11/2008 की घटना पर लिखी है। मनमोहन सरकार का पाकिस्तान प्रेम और आज की राजनीतिक में नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताना, देश विघटन के लिए एंव पाकिस्तान प्रेम के लिए कांग्रेस ने पूरी आजादी दे रखी है।देश के लोगों को उनके पाकिस्तान प्रेम को समझना चाहिए।उनकी कमजोरी के कारण ही आज भी उनकी नीति जीवित है। देश के सेनाओं को शहीद कर रहे है। हमारे देश के विकास में रोडा़ बनकर पाकिस्तान का साथ दे रहे हैं। सुरेन जालान ने कहा कि 26/11/2021 को लेकर देश के प्रधानमंत्री से अपील करूंगा कि 26/11/2021 के दिन यह शपथ ग्रहण करें कि आज के बाद कोई भी सेना का लाल चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख हो अब और कोई शहीद नहीं होगा। मनमोहन सरकार ने जो किया वह किया।उस घटना के शहीदों को 26/11/21 को इसी बात पर सम्मान देना होगा। किसी भी शहीदों को भूलना नहीं होगा।चाहे वह 1962 का युद्ध हो,1965 का युद्ध हो,1971 का युद्ध हो या फिर करगिल युद्ध हो एवं आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए हो किसी को भी भूलना उनका अपमान होगा। इसी आशा के साथ आने वाली पीढ़ी भी शहीदों को सम्मान देगी।