सड़क हादसो को रोकने के रानीगंज ट्रैफिक और पंजाबी मोड़ फांड़ी के आईसी की पहल का सदन कुमार सिंह ने की तारीफ
रानीगंज । पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से सड़कों पर होने वाले आवागमन को सुरक्षित बनाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे है। इसको देखते हुए ही पश्चिम बंगाल में सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना की भी शुरुआत की गई है। लेकिन इसके बाद भी आए दिन राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर हादसे होते रहते है। इस संदर्भ में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा
कांग्रेस के सदन कुमार सिंह ने कहा कि आए दिन राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर हादसे होते रहते हैं जिनमें कई लोगों को असमय ही अपनी जान गंवानी पड़ती है। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सर्विस रोड के रखरखाव को लेकर लापरवाह है। रानीगंज के टीबी अस्पताल के पास सड़क पर जो
बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं उनसे कोई हादसा न हो इसके लिए रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर और पंजाबी मोड़ फांड़ी के आईसी सौमेन बैनर्जी ने टीबी हास्पीटल मोड़ पर बैरिकेड लगा दिया है। सदन कुमार सिंह ने मनोज कुमार ठाकुर और सौमेन बैनर्जी के इस पहल की तारीफ की और कहा कि इससे हादसों को टाला जा सकेगा।