रवीन्द्र भवन में शुरू हुई पांच दिवसीय स्वनिर्भर गोष्ठी का मेला
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के प्रयास से और दुर्गापुर नगर निगम के सहयोग से आसनसोल के रवीन्द्र भवन परिसर में पांच दिनों तक चलने वाले स्वनिर्भर गोष्ठी मेला की शुरुआत की गई। मेला का उदघाटन कोलकाता से आई स्वनिर्भर गोष्ठी की सुमना सेन, निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राज्य सरकार के एनयूएलएम के सुडा की ओर से इस मेले का आयोजन किया गया है। जिससे इन दो नगर निगम की स्वयंभर गोष्ठियों की सदस्यायों को उनके बनाए सामग्रियों के लिए एक अच्छा बाजार मिल सके। कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान नगर निगम के वाइस चेयरमैन डॉ. अमिताभ बासु, जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य मीर हाशिम, दिव्येदु भगत चंद्रशेखर कुंडु सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर नितिन सिंघानिया ने कहा कि इस मेले का मकसद स्वनिर्भर गोष्ठियों की सदस्यायों को अपने पैरों पर खडा करना है। उन्होंने बताया कि आसनसोल और दुर्गापुर इन दो वार्डों में जो स्वनिर्भर गोष्ठियां हैं उनके द्वारा बनाए गईं सामग्रियों की बिक्री के लिए एक बाजार मुहैय्या कराने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा नई पीढ़ी की स्वयंभर गोष्ठियों की सदस्यायों को विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मेला का समापन 28 तारीख को किया जाएगा।