वामपंथी छात्र संगठन डीवाईएफआई और एसएफआई की तरफ से किया गया प्रदर्शन
आसनसोल । वामपंथी छात्र संगठन डीवाईएफआई और एसएफआई की तरफ से आसनसोल दक्षिण थाना के समक्ष विक्षोभ प्रर्दशन किया गया साथ ही दक्षिण थाना के आईसी को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसके जरिए इन्होने कोलकाता में एसएससी में स्वच्छ नियुक्ति की मांग पर एसएफआई डीवाईएफआई सदस्यों के एसएससी कार्यालय तक रैली पर पुलिसिया हमले की तीव्र निंदा की। थाना के समक्ष प्रदर्शन के दौरान वामपंथी नेताओं ने टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इनका आरोप था कि पिछले दस सालों में टीएमसी के राज में विकास का कार्य नहीं हुआ, हुआ है तो बस भ्रष्टाचार। इनका कहना था कि टीएमसी के नेता चावल से लेकर त्रिपाल सभी प्रकार के भ्रष्टाचार में लिप्त है। इनका कहना था कि यहां मेधा की कोई कीमत नहीं है। टीएमसी के नेताओं की जेब गर्म करने से अयोग्य की भी नियुक्ति हो जाती है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि प्रदेश के सभी बेरोजगारों को काम मिले चाहे वह किसी भी पार्टी के समर्थक क्यों न हो। इसके साथ ही डीवाईएफआई एसएफआई नेताओं ने कोलकाता में पुलिस की भूमिका को भी आड़े हाथो लिया। इस मौके पर दर्जनों समर्थक मौजूद थे।