दुर्गापुर में लापता किशोर का अभी तक नहीं चला पता, इलाके में दहशत
1 min read
दुर्गापुर । छठ पूजा के दिन दुर्गापुर स्थित अपने मामा के घर आकर 14 वर्षीय किशोर लापता हो गया। छठ पूजा के दौरान अनुराग यादव नाम का किशोर अपने माता-पिता के साथ दुर्गापुर के मायाबाजार के कदमतला स्थित अपने मामा के घर घूमने आया था। इसके बाद इस महीने के 16 तारीख को घर के सामने खेलते हुए वह अचानक गायब हो गया। इसके बाद स्थानीय डीटीपी फांड़ी में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी। हालांकि इसकी लिखित शिकायत फाड़ी में की गई है, लेकिन किशोर का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। बिहार के देवघर से दुर्गापुर स्थित मामा के घर घूमने आया था अनुराग। परिवार का आरोप है कि इलाके में दो सीसीटीवी हैं लेकिन रहस्यमय तरीके से सीसीटीवी 16 तारीख को शाम साढ़े सात बजे से रात नौ बजे तक बंद रहा, इसलिए स्थानीय निवासियों और अनुराग के परिवार वालों ने घटना पर सवाल उठाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने कोई साकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो वे धरने पर बैठ जाएंगे। 18 सितंबर 2018 को दुर्गापुर के मायाबाजार के कदमतला क्षेत्र से एमडी सहदार नाम का किशोर रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। अगले दिन 19 तारीख को दुर्गापुर बैराज के गेट नंबर पांच से इस किशोर का शव बरामद हुआ।
इसके बाद अनुराग के रहस्यमय ढंग से गायब होने से इलाके में व्यापक दहशत फैल गई। पश्चिम बर्दवान जिला में तृणमूल बंगजनानी की कार्यवाहक अध्यक्षा लक्ष्मी महतो ने कहा कि जैसे ही उन्हें खबर मिली उन्होंने पुलिस को सूचित किया। देखते हैं कि पुलिस अब क्या करती है। वार्ड 36 के पार्षद और दुर्गापुर नगर निगम के 5 नंबर बोरो के चेयरमैन लोकनाथ दास ने कहा कि पुलिस को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच करने को कहा गया है। इस पूरी घटना से अब दुर्गापुर के माया बाजार के कदमतला इलाके में दहशत फैल गई है।