Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के कुल्टी क्षेत्र के अध्यक्ष टिंकु वर्मा ने एडीडीए को सौंपा ज्ञापन


आसनसोल । भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के कुल्टी विधानसभा अध्यक्ष टिंकू वर्मा ने आसनसोल नगर निगम के 18, 19 में हेवी सबमर्सेबल पंप 6 महीने चलने के बाद से ही निष्क्रिय हालत में पड़े हैं। इसे लेकर रविवार आसनसोल स्थित जिला शासक कार्यालय में एडीडीए चेयरमैन को लिखित ज्ञापन दिया गया। इस दौरान कुल्टी मंडल 4 के सचिव काजल दास, उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता के साथ कुल्टी विधानसभा ट्रेड यूनियन अध्यक्ष टिंकू वर्मा भी उपस्थित थे। 2019 में तत्कालीन कुल्टी विधायक सह एडीडीए उपाध्यक्ष उज्जवल चटर्जी ने 18 नंबर वार्ड के ग़ांधी नगर, मस्जिद मुहल्ला, विष्नु बिहार, लोको टैंक डंगाल पाड़ा के साथ साथ 19 नंबर वार्ड के स्थानीय लोगों के आवेदन पर बैरागी बगान में भी हेवी सबमर्सेबल पंप लगाए थे। मौजूदा परिस्थिति में यह पंप ख़राब अवस्था में है। कुल्टी विधानसभा ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष टिंकू वर्मा ने बताया कि आसनसोल एडीडीए अध्यक्ष को ट्रेड यूनियन के पैड पर लिखित याचिका दी गई। टिंकु वर्मा ने कहा लगभग 10 लाख की लागत से ये सभी सबमर्सेबल पंप आम जनता की सुविधा के नजरिया से 1 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले हर परिवार के लिक पानी की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अमरूद योजना के तहत निगम द्वारा पाइप बिछाने के कार्य में सबमर्सेबल पंप के पाइप, मशीन को अनदेखी के कारण यह सब खराब हो गए है। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम को 6 महीने पहले पत्र देकर इनकी मरम्मत के लिए कहा गया था लेकिन वहां के इंजीनियर का जवाब काफी लंबे समय के बाद आया। उनका कहना है एडीडीए ने अभी तक कुल्टी बोरो कार्यालय में इनसे जुड़े किसी भी कागजात को नहीं दिया है। टिंकु वर्मा ने कहा कि विभागीय स्तर पर सामंजस्य नहीं होने से आम जनता के लिये लगाए गए पंप कबाड़ की हालत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *