वर्तमान समय में गौमाता की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य – सुरेन जालान
आसनसोल ।आसनसोल के विशिष्ट सामजसेवी सह व्यवसायी सुरेन जालान के दोस्त माता जानकी की जन्मभूमि से आये आसनसोल गौशाला का सफर किया । इस अवसर पर उन्होंने की अगर समाज को सही रखना है तो सभी को गायों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने सुरेन जालान का धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने उनको गौशाला का दर्शन करने का अवसर प्रदान किया। इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि इस गौशाला में 155 गायों की सेवा हो रही है और सभी गायें पुरी तरह से स्वस्थ हैं ।