Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

मदरसा अशरफिया रिजीविया की तरफ से हुआ एक सभा का आयोजन


बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के 82 नंबर वार्ड में बीते शनिवार की रात रहमतनगर मदरसा अशरफिया रिजीविया की तरफ से एक अजीम व शानदार सकिये कौशर कांफ्रेंस किया गया। इस सकिये कौशर कांफ्रेंस में झारखंड रांची, गिरिडीह , भागलपुर और बंगाल के मुफ़्ती और नतखां शामिल हुए। कार्यक्रम कि शुरुआत फूल के गुलदस्ते और शाल देकर और मुफ़्ती और नतखां को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में रानीगंज के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब अली विशेष रूप से उपस्थित थे। पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब अली ने अजीम व शानदार सकिये कौशर कांफ्रेंस में तशरीफ लाए मुफ़्ती और नतखं को फूल के गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया। मदरसा अशरफिया रिजीविया के सचिव मोहम्मद जुल्फेकार अली खान उर्फ मोती और नौजवान अहलेसुन्नत सोसाईटी के सदर मोहम्मद अहमदुल्लाह खान, मोहम्मद मौलाना आसिफ राजा और मोहम्मद नसीम खान की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। रांची से आए नतखं दिलकश रांचवी और भागलपुर से आए दूसरे नतखं अजमत रज़ा सकिये कौशर कांफ्रेंस में शामिल हुए एवं मुफ़्ती गुलाम जिलानी जो अजहरी से तो दूर मुफ़्ती मौलाना मोहम्मद आसिफ इक़बाल जो गिरिडीह से तशरीफ लाकर सकिये कौशर कांफ्रेंस में चार चांद लगाए। कार्यक्रम की शुरूआत के बाद मदरसा अशरफिया रिजीविया के 4 सफल हाफ़िज़- ए- कुरान बच्चों को 1500 रुपये और फूल के गुलदस्ते दे कर सम्मानित किया गया। इस सकिये कौशर कांफ्रेंस में हज़ारों लोगों ने आकर कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *