सब्जी मंडी के गद्दीदार व आसनसोल महावीर स्थान मंदिर के आजीवन सदस्य प्रकाश साव का निधन
आसनसोल । आसनसोल मुंशी बाजार सब्जी मंडी के गद्दीदार एवं आसनसोल महावीर स्थान मंदिर के आजीवन सदस्य प्रकाश साव(75) का निधन हो गया। वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनके चले जाने पर आसनसोल बाजार के सब्जी गद्दीदारों और मंदिर कमेटी के सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया। उनका अंतिम संस्कार दिसरगढ़ शमशान घाट में किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में गुरुजी रतन प्रभाकर, नथमल शर्मा, अरुण शर्मा, पुनीत सांतोरिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन और मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद थे। सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।